HindiJharkhand NewsNewsPolitics

राज्य को लूटने में लगी है हेमंत सरकार : बाबुलाल मरांडी

लोगों से भाजपा की सरकार बनाने का किया अपील

दुमका, 14 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए हेमंत सरकार पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया है। वह जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी परितोष सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस सभा का आयोजन शिकारीपाड़ा कॉलेज मैदान में किया गया।जिसमें पार्टी प्रत्याशी परितोष सोरेन के साथ जिला अध्यक्ष गौरव कांत प्रसाद भी उपस्थित हुए।

इस सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार और उनके सभी सहयोगी इस राज्य को लूटने में लगे हैं। बालू-पत्थर-कोयला सहित अन्य खनिज पदार्थ की लूट तो हो ही रही है, साथ ही साथ वे यहां के जमीन की भी लूट कर रहे हैं। जबकि ये सभी मिलकर भाजपा पर यह आरोप लगा रहे हैं कि वह उन्होंने जमीन लूटा है।

बाबूलाल मरांडी ने चुनौती देते हुए कहा कि वे साबित कर दें कि मेरे सरकार के समय या फिर अर्जुन मुंडा या फिर रघुवर दास के समय किसकी जमीन हड़पी गई या लूटी गई। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जो सहयोगी कांग्रेस है, उन्होंने हमेशा लोगों के जमीन को लूटा है, विस्थापन का दंश झेलने के लिए लोगों को मजबूर किया है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने जो कहती है वह करती है। हमने ही इस राज्य को बनाया और प्रगति के मार्ग पर बढ़ाया, पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और उनके सहयोगी दलों के द्वारा पिछले 05 वर्षों में जनहित के कोई काम नहीं किए गए। उन्होंने कोई भी अपना वादा पूरा नहीं किया। बेरोजगारों की फौज बढ़ती गई पर ये सरकारी नौकरियों को बेचने में लगे रहे। एक भी वैकेंसी को सही ढंग से पूरा नहीं किया गया। यही वजह है कि आज इनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है।

बाबूलाल मरांडी ने सभा में मौजूद लोगों से यह अपील किया कि शिकारीपाड़ा जो अत्यंत पिछड़ा रह गया इसे विकसित करने के लिए आप बीजेपी को वोट दें और इस आने वाले चुनाव के बाद जो हमारी सरकार बनेगी उसमें अपनी सहभागिता प्रदान करें।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह दावा किया कि 13 नवंबर को जो झारखंड के 43 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए उसमें आधे से अधिक सीट बीजेपी जीत रही है और 20 तारीख को होने वाले 38 सीटों में भी हमें अधिकांश सीटें प्राप्त हो रही है। ऐसे में एनडीए की सरकार बननी तय है। लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार से ऊब चुके हैं और उन्हें अपने वोट के माध्यम से जवाब दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *