HindiJharkhand NewsNewsPolitics

हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के डेगागढ़ा में किया चुनाव प्रचार, एनडीए को बताया नालायक बेटा

गिरिडीह, 27 अगस्त । डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में वोट मांगने के लिए लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने रविवार को नावाडीह प्रखंड के डेगागढ़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन पर जमकर भड़ास निकाली।

हेमंत सोरेन ने एनडीए की जमात को नालायक बेटा बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार घर का नालायक बेटा घर के गहने, जेवर और सामानों को बेच देता है, उसी तरह एनडीए देश की संपत्ति को बेचने का काम कर रही है। हेमंत ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ये लोग जब राजनीतिक ताकत नहीं जुटा पाते हैं तो अपनी शक्ति का इस्तेमाल करके विपक्षियों को डराने का काम करते हैं लेकिन हम झारखंड के लोग हैं। यह वीरों की धरती है। हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने इस बार बेबी देवी को एक लाख 40 हजार वोट देकर जीत दिलाने की जनता से अपील की।

बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ से कुछ लोग यहां आकर घूम रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों को गांव से भगाने का काम करें। उन्होंने कहा कि ये प्रलोभन देकर मतदान करने की बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *