हेमंत सोरेन पटना में विपक्षी दलों की बैठक में होंगे शामिल
रांची, 31 मई । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की मुहिम को लेकर 12 जून को पटना में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगी। इस बैठक में देशभर के करीब 20 गैर भाजपा राजनीतिक दलों के नेताओं के हिस्सा लेंगे।
बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव हाल ही में रांची आये थे।
हिन्दुस्थान समाचार