हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और रांची नगर निगम से मांगा जवाब
रांची, 10 अक्टूबर । झारखंड हाई कोर्ट में रांची में मीट शॉप विक्रेताओं द्वारा दुकान के बाहर कटे हुए बकरा एवं मुर्गियों को खुले में प्रदर्शित किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई मंगलवार को हुई। मामले में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार एवं रांची नगर निगम से जवाब मांगा है।
कोर्ट ने मीट्स शॉप विक्रेताओं के संबंध में रूल एवं रेगुलेशन के संबंध में सरकार एवं निगम से जानकारी मांगी है। याचिकाकर्ता श्यामानंद पांडे की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि रांची शहर में मीट विक्रेता बाहर खुले में कटे हुए बकरा एवं मुर्गियों को प्रदर्शित करते हैं। यह एफआईसीसीआई के रूल एंड रेगुलेशन के खिलाफ है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट एवं विभिन्न हाई कोर्ट की गाइडलाइन के विपरीत है। इसलिए इसे रोका जाना चाहिए।