उच्च माध्यमिक : सिलीगुड़ी की उत्शा कुंडू ने टॉप टेन में बनाई जगह
Insight Online News
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम बुधवार दोपहर घोषित कर दिए गए है। जिसमें सिलीगुड़ी की उत्शा कुंडू ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। उत्शा कुंडू राज्य में छठा स्थान हासिल की है। उत्शा कुंडू सिलीगुड़ी नेताजी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है। सिलीगुड़ी के डाबग्राम की रहने वाली है। उत्शा कुंडू के पिता कॉलेज प्रोफेसर है और उनकी मां स्कूल टीचर है। बेटी की सफलता से उसके माता-पिता काफी खुश है।
इधर, उच्च माध्यमिक में राज्य में छठा स्थान हासिल करते ही उत्शा कुंडू के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। नेताजी गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षिका भी उत्शा कुंडू के घर पहुंची।
शिक्षिका ने कहा कि छात्र के परिणाम से पूरा स्कूल भी गोरवाणित महशुस कर रहा है। जबकि उत्शा कुंडू ने कहा कि परीक्षा से पहले वह रूटीन के अनुसार पढ़ाई करती थी। हर विषय के लिए अलग-अलग ट्यूटर था। वह भविष्य में एक सरकारी अधिकारी बनना चाहती है।