हमारे अंदर आनंद और उमंग भरती है होली : सेठ
रांची, 9 मार्च । नमो श्री अन्न होली मिलन समारोह का आयोजन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के हेहल स्थित आवास पर रविवार को हास्य मेव जयते, रांची के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के दौरान संजय सेठ के आगमन के साथ होली की गीत से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। मौके पर उपस्थित लोगों ने सांसद को अबीर गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि होली मिलन समारोह प्रत्येक वर्ष सांसद परिवार के साथ मनाया जाता है जिसमें धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के अलावा पार्टी के कई लोग शामिल होते हैं।
वहीं कार्यक्रम में संजय सेठ ने कहा कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व होली मिलन समारोह एकता और अखंडता की मिसाल कायम करता है, क्योंकि यह भाईचारे का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है जिस तरह जीवन में हजारों रंग होते हैं उसी तरह रंगों की यह होली इस त्योहार में हमारे अंदर आनंद उमंग भर देती है।
इस अवसर पर शहर के कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी ने सांसद को अभी गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
मौके पर विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो सहित कई का गणमान्य लोगों ने अबीर गुलाल की होली खेली।
कार्यक्रम में फूलों की होली, गुलाल अबीर की होली संग रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम सहित भजनों की प्रस्तुति के अलावा हास्य कविताओं का लुत्फ मौजूद लोगों ने उठाया। इस अवसर पर रमेश सिंह, संजीव विजयवर्गीय, मुकेश काबरा, राज वर्मा, ऐश्वर्य सेठ, प्रमोद सारस्वत, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, बिंदेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।