झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
रांची, 11 मार्च । बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन की कार्यवाही समाप्ति के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित मंत्री और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के विधायक उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश तथा अबीर-गुलाल लगाकर पवित्र त्योहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखंडवासियों को पवित्र त्योहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने होली मिलन समारोह के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार निकट है, रंगों के इस त्योहार को हम सभी लोग उत्सव के रूप में मनाना शुरू कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपनी तथा राज्य सरकार की ओर से आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं आशा एवं उम्मीद करता हूं कि इस होली त्योहार के रंग-बिरंगे रंगों की तरह आपके जीवन में भी सुख, समृद्धि तथा खुशहाली आए। कामना है कि आप सभी लोग स्वस्थ रहें एवं एक सुंदर वातावरण में आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ यह त्योहार मनाए।
मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बसंत ऋतु का ख़ास त्योहार होली, झारखंड के समस्त जनता के लिए जश्न और उमंग से भरा हो।
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र में सदन की कार्यवाही अब 18 मार्च से शुरू होगी। होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्यवाही का औपबंधिक कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं। सदन की कार्यवाही 17 मार्च तक के लिए स्थगित की गई है। इस कार्य दिवस की समस्त कार्यवाही को अब 22 मार्च को लिये जाने का निर्णय लिया गया है।