Hollywood News : 40 की उम्र में भी फिटनेस की मल्लिका हैं किम कार्दशियन
हॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री किम कार्दशियन 40 की उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री किम कार्दशियन 40 वर्ष के होने के बावजूद भी वह पुरानी शराब की तरह नशीली होती जा रही हैं और उम्र का उन पर कोई असर नहीं हो रहा है बल्कि उम्र के साथ-साथ उनकी हॉटनेस और खूबसूरती और बढ़ती जा रही है।

40 की उम्र क्या होती है, इसकी मिसाल किम ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी। किम ने अपने कुछ फोटो पोस्ट किए हैं।

समुंदर का किनारा है और वे गोल्डन कलर की बिकिनी में गजब ढा रही हैं। उन्होंने कैप्शन दिया है – ये है 40, साफ है कि वे दर्शाना चाहती हैं कि 40 की उम्र में भी वे गजब ढाना नहीं भूली हैं।

इन फोटो में उनकी मादकता, हॉटनेस और सेक्सी फिगर देखने लायक है। ये फोटो देख उनके फैंस के मुंह खुले के खुले रह गए।
-Agency