Hollywood Update : अपने दोस्तों को सेक्स टॉय गिफ्ट कर रही हैं कारा डेलेविग्ने
लॉस एंजेलिस| सुपरमॉडल कारा डेलेविग्ने ने खुलासा किया है कि जब से उन्होंने सेक्स टॉयज की कंपनी शुरू की है, तब से ही वे अपने दोस्तों को गिफ्ट में सेक्स टॉयज ही दे रही हैं।
पेज सिक्स के मुताबिक एक पोडकास्ट में सुपरमॉडल ने कहा, “क्रिसमस के पहले से ही मेरे दोस्त मुझसे कहने लगे थे कि हम जानते हैं कि हमें क्रिसमस पर क्या मिलने वाला है। उस वक्त मैं हर किसी को सेक्स टॉयज भेज रही थी। यह मेरे लिए बिल्कुल अलग था।”

वैसे कारा ने अपने इन प्रोडक्ट्स को टॉयज कहने की बजाय टेक शब्द का उपयोग किया है। इस बारे में उनका कहना है, “हम इन्हें सेक्स टॉय कहने की बजाय सेक्स टेक कहना पसंद करते हैं क्योंकि टॉय (खिलौने) तो बच्चों की चीज होती है। लिहाजा यह टेक हैं और यह मजेदार हैं।”

अपना सेक्स टॉय ब्रांड लाने के बाद कारा की अपनी सेक्स लाइफ में क्या फर्क आया है, इस पर उन्होंने कहा, “मैं कभी यह नहीं कहूंगी कि मुझे क्या पसंद है या मैं क्या चाहती हूं। मैं मानती हूं कि वे इस बारे में खुद पता लगाएंगे। मुझे लगता है लोगों को इस बारे में बात करने की जरूरत है?
-Agency