गृह मंत्री अमित शाह ने ‘भारतपोल’ पोर्टल लांच किया, इंटरपोल की तर्ज पर किया तैयार
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित ‘भारतपोल पोर्टल’ का शुभारंभ किया । इस अवसर पर अमित शाह, सीबीआई अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक भी प्रदान किए।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 35 CBI अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए, इन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित इस ‘भारतपोल पोर्टल’ का उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साइबर और वित्तीय अपराधों में अंतरराष्ट्रीय पुलिस की सहायता करना है, जो वास्तविक समय में सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगा।
दरअसल, भारतपोल पोर्टल इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए सभी अनुरोधों के प्रसंस्करण को सुव्यवस्थित करेगा, जिसमें रेड नोटिस और अन्य रंग-कोडित इंटरपोल नोटिस जारी करना शामिल है।
साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, ऑनलाइन कट्टरता, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भारतपोल पोर्टल काफी कारगर साबित हो सकता है।