गुमला में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, दो घायल
गुमला। जिले के बसिया अनुमंडल मुख्यालय के थाना गेट के समीप बुधवार की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई है । इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।
बताया जा रहा है कि बसिया चेक नाका के समीप खड़े बीड़ी पत्ता लोड ट्रक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी,जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। सभी मृतक पिस्का मोड़ हेसल देवी मंडपरोड के रहने वाले है। सभी रांची से सिमडेगा शादी समारोह में शामिल होने गए थे ,जहाँ से लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ है। मृतकों में प्रवीण कुमार, रतन घोष व पवन साहू है।
जबकि विश्वजीत घोष एवं असीम घोष घायल है । बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही कार में रांची से सिमडेगा शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी रांची लौट रहे थे तभी बसिया के समीप खड़े ट्रक से उनकी कार जा टकरायी । रात को ही
पुलिस पहुंची और सभी को उठाकर अस्पताल ले गयी , जहाँ डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया । वहीं अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।