मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
इम्फाल । मणिपुर के पहाड़ी और मैदानी जिलों के संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।
मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि इंफाल ईस्ट जिले के हींगांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हींगांगखोंग और आसपास के क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक .303 रायफल, एक स्नाइपर रायफल, एक 9 एमएम एसएमजी कार्बाइन विद मैगज़ीन, एक .32 पिस्तौल, दो इंसास रायफल मैगज़ीन, एक लाथोड शेल, बिना डेटोनेटर वाले तीन नंबर-36 हैंड ग्रेनेड, दस .303 जिंदा कारतूस, पांच 7.62 मिमी जिंदा कारतूस, दस 5.56×30 मिमी कारतूस, सात 5.56 मिमी कारतूस, आठ 9 मिमी कारतूस, दो .32 मिमी कारतूस, पांच .303 ब्लैंक कारतूस, चार डेटोनेटर, तीन एंटी-रायट शेल, दो ट्यूब लॉन्चर, दो हेलमेट, चार बीपी प्लेट और एक रबर बुलेट बरामद हुए।
वहीं, एक अन्य ऑपरेशन में तेंग्नौपाल जिले के तेंग्नौपाल थाना क्षेत्र के साइवोम गांव के सामान्य इलाके में सुरक्षाबलों ने आठ आईईडी, आठ देशी हैंड ग्रेनेड, 25 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच नंबर-8 डेटोनेटर, 40 राउंड 5.56 मिमी इनसास कारतूस, 60 राउंड 7.62 मिमी एके कारतूस और एक मोटरोला सेट चार्जर समेत बरामद किया। इसके अलावा तीन बंकरों को भी नष्ट कर दिया गया।
सुरक्षाबलों ने बताया कि ये अभियान क्षेत्र में शांति बनाए रखने और सशस्त्र समूहों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं।