HindiNationalNewsPolitics

संसद भवन में विपक्ष के व्यवहार से बहुत दुखी हूं: किरेन रिजिजू

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को विपक्षी दलों पर जमकर कटाक्ष किया। उनका कहना है कि मैं संसद भवन में विपक्ष के व्यवहार से बहुत दुखी हूं।

उन्होंने कहा कि मैं विपक्षी दलों के व्यवहार से बहुत दुखी हूं। शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से हम चर्चा चाहते हैं। हमने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) में सभी विधेयकों, प्रस्तावों और अन्य विषयों पर चर्चा के लिए एक समय तय किया था। हमने भारत के संविधान पर चर्चा के लिए तारीखों की भी घोषणा की है। मैं विपक्षी दलों के व्यवहार से बहुत परेशान हूं, सिर्फ़ आज ही नहीं, बल्कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही। आज हमने जो कुछ देखा, वह कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगियों द्वारा क्यों किया जा रहा है? वे सदन की कार्यवाही में बाधा क्यों डाल रहे हैं। संसद भवन के बाहर नाटक क्यों कर रहे हैं। क्या सदन चलाने का यही तरीका है?

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि संसद भवन डिबेट और डिस्कशन के लिए है। ये लोग संसद के अंदर बोलने के बजाय रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर बाहर नाटक कर रहे हैं। क्या यही तरीका है? आज हमारे कुछ सांसदों ने बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, जो भारत के बाहर के किसी समूह द्वारा तैयार किए गए थे और भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता के हितों पर हमला कर रहे थे। ये बहुत ही गंभीर मामले हैं और ये लोग कुछ ऐसे अप्रासंगिक मुद्दों पर बात कर रहे हैं जिनका भारत सरकार से कोई संबंध नहीं है। ये ऐसे मुद्दे उठाकर संसद परिसर में दौड़ रहे हैं। क्या यही तरीका है? हम सदन में चर्चा चाहते हैं, लेकिन वे बाहर हंगामा करते हैं। मैं विपक्षी पार्टी से बहुत परेशान हूं।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *