HindiJharkhand NewsNewsPolitics

आईसीसी अंडर 19 टी-20 विश्व कप: भारतीय टीम में चयनित आनंदित को किया गया सम्मनित

धनबाद, 25 दिसंबर । एशिया कप अंडर 19 चैंपियन, टीम इंडिया की सदस्य रहीं धनबाद की अनंदिता किशोर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल रहीं हैं। दरअसल मलेशिया में 18 जनवरी से होने जा रहे आइसीसी अंडर 19 टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अनंदिता अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं।

इसी क्रम में धनबाद अपने घर पहुंची अनंदिता को उसके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए आज धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कांको स्थित जेएससीए- एसडीएससीए

मैदान में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनकी मां अलका सिंह भी मौजूद रही। इस सम्मान समारोह में डीसीए के तमाम पदाधिकारियों, सदस्यों सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी, डीसीए में प्रशिक्षण ले रहे जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी और बुद्धिजीवी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक एक कर अनंदिता को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं डीसीए के सदस्यों ने अनंदिता के पूर्व के दिनों को याद कर उनके मेहनत और लगन के बारे में सभी को अवगत कराया। इस दौरान डीसीए के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अनंदिता को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ उन्हें 51 हजार रुपये का गिफ्ट चेक भी दिया।

इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए अनंदिता ने इस सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया। वहीं उनकी माँ अलका सिंह अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो सभी बेटियां जो कुछ करना चाहती है उनकी मां को आगे आकर उनका साथ देना चाहिए। इस दौरान डीसीए के पदाधिकारियों ने भी अनंदिता की काबलियत की चर्चा करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और धनबाद की वैसी बेटियां जो अनंदिता की तरह क्रिकेट में कुछ करना चाहती है वैसे बच्चियों को डीसीए की तरफ से मदद करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *