NewsBusinessHindiNational

आईडीबीआई बैंक के तिमाही शुद्ध लाभ में 25 प्रतिशत का इजाफा

Insight Online News

मुंबई, 21 जुलाई : निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 756 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 603 करोड़ रुपये था।

आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार को तिमाही परिणाम जारी किए।

बैंक ने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका परिचालन लाभ घटकर 2,052 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 2,868 करोड़ रुपये था।

बैंक की 30 जून 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) घटकर 2,488 करोड़ रुपये रही। यह इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,506 करोड़ रुपये थी। इसी तरह शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 4.02 प्रतिशत दर्ज किया गया जो 4.06 प्रतिशत था।

परिणामों के अनुसार बैंक की 30 जून 2022 तक चालू खातों और बचत खातों में जमा राशि बढ़कर 1,25,356 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष के समान समय में 1,16,595 करोड़ रुपये थी।

आईडीबीआई का सकल अवरुद्ध ऋण (एनपीए) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में सुधरकर 19.90 प्रतिशत रहा जो 30 जून 2021 तक 22.71 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 1.25 प्रतिशत रहा जो उक्त अवधि में 1.67 प्रतिशत था।

अभिषेक,आशा, वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *