मौका मिला तो दिल्ली को फिर विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएंगे: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 07 जनवरी : कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र तथा दिल्ली की वर्तमान सरकारें राष्ट्रीय राजधानी की बुनियादी चिंताओं को दूर करने में विफल रही हैं, इसलिए यहां के लोग पांच फरवरी का इंतजार कर रहे थे, ताकि उन्हें कांग्रेस के शासन वाले अपने स्वर्णिम काल में फिर लौटने का अवसर मिल सके।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यहां जारी बयान में कहा, “दिल्ली के लोग जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है और पांच फरवरी को दिल्ली के लोगों को फैसला करना है कि वे राज्य एवं केंद्र के बीच 5 साल और टकराव तथा अराजकता देखना चाहते हैं या एक ऐसी स्थिर सरकार जो सिर्फ लोगों के लिए काम करती है।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शासन ने दिल्ली को 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाले एक आधुनिक शहर में बदल दिया था। चाहे विश्व स्तरीय मेट्रो हो या कनेक्टिविटी लाने वाला विशाल बुनियादी ढांचा, कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली ने अपना स्वर्णिम काल देखा है।”
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वर्तमान शासन, चाहे केंद्र का हो या राज्य का, लोगों की बुनियादी चिंताओं को दूर करने में विफल रहा है। अब प्रदूषण, अपराध, खराब बुनियादी ढांचा और शहरी पतन आम बात हो गई है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी, अपने जन-हितैषी दृष्टिकोण और दिल्ली को बदलने के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, दिल्ली को विकास के पथ पर वापस लाएगी और सबके जीवन स्तर में सुधार करेगी।