HindiNationalNewsPolitics

एनडीए शासित राज्यों की बैठक में प्रधानमंत्री ने विकास योजनाओं पर दिया जोर

नई दिल्ली, 25 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में आयोजित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा कि डबल इंजन सरकार का लाभ जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचना चाहिए। उन्होंने सभी एनडीए शासित राज्यों को विकास की गति में और तेजी लाने पर बल दिया। बैठक में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों में चल रही योजनाओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में जल संरक्षण, शिकायत निवारण, प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, खेल और अन्य क्षेत्रों में राज्यों द्वारा अपनाई गई श्रेष्ठ प्रथाओं को साझा किया गया। मोदी ने इन अनुभवों को सुनना ‘उत्साहवर्धक’ बताया।

मोदी ने साफ-सफाई, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, युवाओं के सशक्तिकरण, कृषि, तकनीक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी समन्वय बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्यों के बीच सहयोग और अनुभव साझा करने से विकास की दिशा में बेहतर नतीजे मिल सकते हैं।

बैठक में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह ने भाग लिया। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और कुछ अन्य राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों ने भी बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *