झामुमो अध्यक्ष ने केंद्रीय समिति की बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और 50 लाख सदस्य बनाने पर दिया जोर
रांची, 04 जुलाई । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय समिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद देर शाम वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संगठन को कैसे मजूबती प्रदान किया जाए और संगठन विस्तार करने, संगठन में बूथ स्तर से लेकर, जिला स्तर और केंद्रीय स्तर तक के पदाधिकारियों की जिम्मेवारी कैसे सुनिश्चित की जाये, इसे लेकर चर्चा हुई।
पांडेय ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान में 50 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति पर भी अध्यक्ष ने चर्चा की। साथ ही डुमरी उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। इसके तहत बूथ कमेटी से लेकर पंचायत और प्रखंड कमेटी का गठन करने का निर्देश पार्टी अध्यक्ष ने बोकारो समिति को दिया गया है। साथ ही सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है, जिससे अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी हर स्तर पर, हर जिले में, हर प्रखंड और बूथ पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए कई निर्देश अध्यक्ष ने दिए।
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक में कहा कि जो जिम्मेवारी पार्टी और इस राज्य की जनता ने दी है उसे निभाने के लिए पूरी उर्जा के साथ काम कर रहा हूं। आने वाले दिनों में राज्य की जनता की जो अपेक्षा है, उसे पूरा करेंगे।
बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर पांडेय ने कहा कि भाजपा झारखंड में अपने ताबूत में अंतिम कील ठोक रही है। बाबूलाल मरांडी खुद अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। वे झामुमो के लिए क्या चुनौती होंगे। वह भाजपा के लिए चुनौती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार