चीन में श्वसन संबंधी बीमारियां बढ़ने के मद्देनजर भारतीय निगरानी समूह की बैठक
नयी दिल्ली 04 जनवरी : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने चीन में श्वसन संबंधी बीमारियां बढ़ने के मद्देनजर शनिवार को निगरानी समूह की बैठक की और स्थिति का जायजा लिया।
सूत्रों के अनुसार बैठक में बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन से चीन की स्थिति की नवीनतम जानकारी यथाशीघ्र साझा करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा चीन में उपलब्ध प्रमाणिक स्रोतों से भी जानकारी ली जा रही है।
मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा देखभाल तंत्र किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सप्ताह से चीन में श्वसन संबंधी बीमारियां बढ़ने के समाचार मिल रहे हैं।