द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाएंगे भारत व कनाडा
नयी दिल्ली 19 अप्रैल: भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने तथा हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कनाडा की राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सुश्री अनीता आनंद के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत सद्भावपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रही। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की, जो दोनों देशों के लोकतांत्रिक लोकाचार और हिंद-प्रशांत की शांति एवं सुरक्षा में साझा हितों को प्रदर्शित करेंगे।
सुश्री अनीता आनंद ने रक्षा मंत्री को कनाडा की हिंद-प्रशांत रणनीति और भारत के साथ संबंध बढ़ाने के महत्व के बारे में जानकारी दी। श्री सिंह ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कनाडा की नौसेना की बढ़ती उपस्थिति का स्वागत किया। दोनों मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा प्रशिक्षण से लेकर रक्षा औद्योगिक सहयोग तक रक्षा सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की।
रक्षा मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत प्रतिस्पर्धी भूमि और श्रम लागत तथा दो रक्षा औद्योगिक गलियारों के साथ एक आकर्षक रक्षा विनिर्माण स्थान है। उन्होंने कनाडा की रक्षा कंपनियों को भारत में निवेश करने और सह-उत्पादन करने के लिए आमंत्रित किया।
दोनों मंत्रियों ने रक्षा संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने और रक्षा को भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ बनाने पर सहमति व्यक्त की।
संजीव.संजय
वार्ता