HindiNationalNewsPolitics

चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना भारत, पांचवें स्थान पर खिसका जापान

नई दिल्ली, 25 मई । आर्थिक मोर्चे पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारत ने दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सफलता हासिल कर ली है। भारत ने अर्थव्यवस्था के मामले में जापान को पीछे छोड़ दिया है। इस तरह अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी ही अर्थव्यवस्था के मामले में भारत से आगे हैं। इस बात की जानकारी नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने दी है। उन्होंने दावा किया है कि भारत की अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है।

नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सुब्रह्मण्यम ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों का हवाला देकर कहा कि ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है। इस वजह से भारत अर्थव्यवस्था के मामले में जापान से आगे निकल गया है और अब हम चार ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन गए हैं। यदि हम अपनी योजनाओं और विचारों पर कायम रहते हैं, तो आने वाले ढाई से तीन वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएंगे।

पत्रकारों से बात करते हुए बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत एक ऐसे चरण में है, जहां ये बहुत तेजी से विकास कर सकता है, जैसा कि अतीत में कई देशों ने किया है। भारत को अगले 20 से 25 वर्षों के लिए जनसंख्यिकीय लाभांश का वरदान मिला है, जिससे हम तेजी से विकास कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए ही प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से अपने स्तर पर विजन डाक्यूमेंट तैयार करने का आह्वान किया है। इसमें भारत के विकास का खाका पहले से ही नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्यों से विकसित भारत का आह्वान इसलिए किया है, क्योंकि ये एक लंबी और सतत प्रक्रिया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ के अप्रैल 2025 के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के अनुसार फिलहाल अर्थव्यवस्था के मामले में अमेरिका 30.507 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ सबसे आगे है। वहीं 19.231 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ अर्थव्यवस्था के मामले में चीन दूसरे स्थान पर है, जबकि 4.744 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ जर्मनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत 4.187 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है, जबकि अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें स्थान पर खिसक जाने वाले जापान की जीडीपी 4.186 ट्रिलियन डॉलर की है। इनके अलावा ब्रिटेन 3.839 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ छठे स्थान पर, फ्रांस 3.211 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ सातवें स्थान पर, 2.422 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ इटली आठवें स्थान पर, 2.225 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ कनाडा नौवें स्थान पर और 2.125 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ ब्राज़ील दसवें स्थान पर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *