HindiInternationalNews

भारत वसूलता है 100 फीसदी ऑटो टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप का आरोप कितना सही ?

न्यूयॉर्क: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ लगाने की अपनी धमकियों को दोहराते हुए भारत पर ऑटो पर 100 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगाने का आरोप लगाया, जबकि भारत ने उच्चतम दर को घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपनी नीतियों को रेखांकित करते हुए कहा, “भारत ऑटो पर 100 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगाता है।”

हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने अपने बजट में घोषणा की थी कि लग्जरी कारों पर टैरिफ को 125 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत किया जा रहा है। उन्होंने हाई-एंड मोटरसाइकिलों पर भी टैरिफ को 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकी अधिकारियों के साथ टैरिफ पर चर्चा करने के लिए वाशिंगटन का दौरा करेंगे।

ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने के अपने फैसले को उचित ठहराते हुए कहा, “अनगिनत अन्य देश जितना हम वसूलते हैं उससे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं।” उन्होंने घोषणा की कि, “वे हमसे जो भी टैरिफ लगाएंगे, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे।”

पारस्परिक टैरिफ या रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होंगे।

बता दें टैरिफ उस कर को बोला जाता है जो देश में प्रवेश करने वाले सामानों पर लगाया जाता है, जो आयात के मूल्य के अनुपात में होता है। जब एक देश किसी दूसरे देश से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ लगाता है और दूसरा देश भी उसी अनुपात में उस देश के उत्पादों पर लगा दे तो उसे पारस्परिक टैरिफ कहा जाता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है, और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना अधिक है।”

डोनाल्ड ट्रंप का भाषण उस दिन आया जब कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लागू हुए।

यूएस प्रेसिडेंट ने स्वीकार किया कि टैरिफ से ‘थोड़ी अशांति’ होगी लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे अमेरिका और अधिक समृद्ध होगा। इसका उद्देश्य टैरिफ के प्रभावों की आलोचना से खुद को बचाना था।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *