NewsHindiJharkhand NewsPolitics

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में INDIA ने झोंकी अपनी ताकत, JMM के गढ़ में बाबूलाल मरांडी को करनी होगी सेंधमारी?

Insight Online News

रांची। डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चुनावी घमासान तेज हो गई है और दोनों दल पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि बाजी उनके हाथ में ही आए। ऐसे में हर किसकी की नजर इस चुनाव पर है। इस चुनाव की हार-जीत का रंग आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी चढ़ेगा। चुनावी बाजी जीतने वाले माहौल बनायेंगे। ऐसे में यूपीए से आईएनडीआईए (INDIA) बने झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के लिए पहली परीक्षा है। वहीं एनडीए खेमे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने बाबूलाल मरांडी का भी यह पहला चुनाव है।

डुमरी में INDIA और NDA के बीच आर-पार की लड़ाई है। झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी सहानुभूति लहर पर सवार हैं और सत्ता पक्ष की ताकत है। तो आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ पिछले चुनाव में बिखरी बीजेपी-आजसू की ताकत एकजुट हो गयी है। इन्हीं दो पलड़ों पर यह चुनाव तौला जा रहा है. डुमरी उपचुनाव में हार-जीत के कई कोण हैं। जातीय समीकरण की गोलबंदी से लेकर खेल बनाने-बिगाड़ने का एक फैक्टर एआईएमआइएम माना जा रहा है। पिछले चुनाव में 24 हजार से ज्यादा वोट लाकर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर नजर है कि इस बार कितना जमीन नाप पायेगी।

  • NDA को यहां करनी होगी सेंधमारी

डुमरी विधानसभा के तीन प्रखंडों में 70 के करीब पंचायत हैं। नवाडीह और चंद्रपुरा झामुमो का गढ़ रहा है, दिवंगत जगरनाथ महतो डुमरी खास में पांच-दस हजार वोट से पीछे रहने के बाद भी नवाडीह और चंद्रपुरा से वोट समेट कर विपक्ष को अपनी आंधी में उड़ाते रहे हैं। एनडीए के लिए नवाडीह और चंद्रपुरा में सेंधमारी से ही बात बनेगी। पिछले चुनाव में दिवंगत जगरनाथ महतो ने 71 हजार में लगभग 50 हजार वोट इस इलाके से हासिल किये थे।

  • सत्ता पक्ष के प्रत्याशी की बढ़ी चुनौती

इधर, डुमरी के चुनावी जंग में बीजेपी ने यह सीट आजसू को देकर सत्ता पक्ष के उम्मीदवार की चुनौती बढ़ायी है। पिछले चुनाव में आजसू की उम्मीदवार यशोदा देवी को 36 हजार से ज्यादा वोट आये थे, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार को उनसे महज 500 वोट कम थे। यानि चुनाव में दोनों ने एक जैसा प्रदर्शन किया था।

  • सत्ता पक्ष की ओर से सीएम संभाल रहे मोर्चा

सत्ता पक्ष की ओर से मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक खुद मोर्चा संभाल रहे हैं. झामुमो और कांग्रेस के मंत्रियों का लगातार दौरा चल रहा है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड व पंचायत के आधार पर जोन में बांट कर मंत्रियों व विधायकों को जिम्मा दिया गया है। झामुमो उम्मीदवार दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के पक्ष में मंत्री हफीजुल हसन, विधायक अनूप सिंह, सुदिव्य सोनू, डॉ सरफराज अहमद जैसे नेता लगातार डुमरी कैंप कर रहे हैं।

  • NDA प्रत्याशी के पक्ष में शिद्दत से जुटे बाबूलाल

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में टीम बाबूलाल मरांडी व सुदेश महतो डटी हुई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डुमरी में दो सभाएं कर चुके हैं, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो डुमरी में कैंप कर रहे हैं। बीजेपी के आदित्य साहू डुमरी उपचुनाव के प्रभारी बनाये गये हैं। विधायक ढुलू महतो, विरंची नारायण, डॉ नीरा यादव, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय सहित पार्टी के विधायक व नेता भी अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *