भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास की गयी तोड़फोड़ को बर्बर और निंदनीय करार दिया
नयी दिल्ली, 06 फरवरी: भारत ने बंगलादेश में शेख मुजीबुर्रहमान के ऐतिहासिक आवास को नष्ट किये जाने की बर्बर और निंदनीय करार दिया है।
शेख मुजीबुर्रहमान के ऐतिहासिक आवास को नष्ट करने के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज रात यहां कहा, “यह खेदजनक है कि शेख मुजीबुर रहमान का ऐतिहासिक आवास, जो कब्जे और उत्पीड़न की ताकतों के खिलाफ बंगलादेश के लोगों के वीर प्रतिरोध का प्रतीक है, 5 फरवरी, 2025 को नष्ट हो गया है।”
प्रवक्ता ने कहा, “जो लोग स्वतंत्रता संग्राम को महत्व देते हैं, जिसने बांग्ला की पहचान और गौरव को पोषित किया, वे बांग्लादेश की राष्ट्रीय चेतना के लिए इस निवास के महत्व से अवगत हैं। बर्बरता के इस कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।”