भारतीय वायुयान विधेयक 2024 राज्यसभा में पेश
नयी दिल्ली 03 दिसंबर : केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री किजरापु राममोहन नायडु ने आज राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 को पेश करते हुये कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस क्षेत्र से जुड़े कानून में अब तक 20 से अधिक संशोधन किये जा चुके हैं।
श्री नायडु ने सदन में इस विधेयक को पेश करने के बाद कहा कि देश में जिस गति से इस उद्योग का विस्तार हो रहा है उसके मद्देनजर इससे जुड़े सभी क्षेत्रों को लेकर देश में कानून बनाये जाने की आवश्यकता है। अभी पायलट से लेकर विमानों के रखरखाव आदि के लिए विदेशी कानूनों का सहारा लेना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देश में 74 हवाई अड्डे परिचालन में थे लेकिन अभी यह संख्या 157 हो चुकी है और हवाई यात्रियों की संख्या भी दो गुने से अधिक हो गयी है। इसके साथ ही देश में विमानों की संख्या भी 400 से बढ़कर 800 से अधिक हो चुकी है। देश में विमान उत्पादन से लेकिन रखरखाव और पायलट प्रशिक्षण को लेकर कानून बनाये जाने की आवश्यकता को महसूस करते हुये भारतीय वायुयान विधेयक को लाया गया है। उन्होंने सभी सदस्यों से इस विधेयक को पारित कराने में मदद करने की भी अपील की।