BusinessHindiNationalNews

भारतीय बैंकिंग प्रणाली मजबूत, वैश्विक घटनाक्रमों का खास प्रतिकूल प्रभाव नहीं: शक्तिकांत दास

Insight Online News

मुंबई/नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है। वैश्विक घटनाक्रमों का इस पर खास प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

शक्तिकांत दास ने गुरुवार को वित्तीय क्षेत्र की मजबूती पर मुंबई में एक वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। दास ने कहा कि भारतीय वित्तीय प्रणाली मजबूत बनी हुई है। कुछ आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में वित्तीय अस्थिरता का इस पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है।

आरबीआई गवर्नर का यह बयान सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के कुछ हफ्ते के बाद आया है। दरअसल इस घटनाक्रम से अमेरिका और यूरोप के वित्तीय क्षेत्र में संकट की स्थिति पैदा हो गई है। दास ने कहा कि रिजर्व बैंक भविष्य के लिए भारतीय वित्तीय प्रणाली को मजबूत करने और इसकी सतत वृद्धि को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *