HindiNewsSports

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम एशिया कप के फाइनल में

Insight Online News

भारतीय टीम ने एफआईएच जूनियर हॉकी महिला विश्व कप 2023 के लिए किया क्वालीफाई

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शनिवार को मेजबान जापान को 1-0 से हराकर जूनियर एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने 2012 के बाद दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। मैच का एकमात्र गोल सुनलिता टोप्पो (47′) ने किया।

भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर एफआईएच जूनियर हॉकी महिला विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया, जो 29 नवंबर से 10 दिसंबर, 2023 तक सैंटियागो, चिली में आयोजित किया जाएगा।

भारतीय टीम ने मैच में आक्रामक शुरूआत की। हालाँकि, मेजबान जापान न केवल भारत को शुरुआती बढ़त लेने से रोका बल्कि भारत पर दबाव बनाने के लिए गोल करने के अवसर भी बनाने शुरू कर दिए। जापान ने कुछ पेनल्टी कार्नर जीते लेकिन उन्हें बदलने में असफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप पहला क्वार्टर गोलरहित रहा।

दूसरा क्वार्टर भी पहले क्वार्टर की तरह ही रहा। दोनों टीमों ने गतिरोध को तोड़ने के लिए लगातार हमला किया। जापान दो बार गोल करने के करीब पहुंच गया लेकिन भारत की गोलकीपर माधुरी किंडो ने कुछ अच्छे बचाव किये। परिणामस्वरूप मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रहे।

तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीसरा क्वार्टर भी गोल रहित समाप्त हुआ।

चौथे क्वार्टर में आखिरकार भारतीय टीम को सफलता मिल ही गई, जब सुनलिता टोप्पो ने 47वें मिनट में शानदार मैदानी गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और भारतीय टीम मैच 1-0 से जीतकर फाइनल में पहुंच गई।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अब 11 जून को महिला जूनियर एशिया कप 2023 के फाइनल में चीन या कोरिया के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *