तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद: मोदी
नयी दिल्ली 14 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि तीन प्रमुख युद्धपोतों के कल नौसेना में शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने तथा आत्मनिर्भर बनने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी।
श्री मोदी ने मंगलवार को नौसेना के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,“ कल 15 जनवरी हमारी नौसेना की क्षमताओं के लिहाज से एक विशेष दिन होने जा रहा है। तीन फ्रंटलाइन नौसैनिक युद्धपोतों के शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की हमारी कोशिशें मजबूत होंगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी कोशिशों को बढ़ावा मिलेगा।”
नौसेना ने अपनी पोस्ट में कहा था कि कल का दिन नौसेना के लिए ऐतिहासिक होगा। तीन प्रमुख युद्धपोत सूरत, नीलगिरी और वागशीर नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इस समारोह के मुुख्य अतिथि होंगे।