इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने की विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से भेंट
नयी दिल्ली, 24 जनवरी : भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में यहां आए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आज शाम शिष्टाचार भेंट की।
डॉ. जयशंकर ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “अपनी भारत यात्रा की शुरुआत में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात करने पर प्रसन्नता हुई।”
विदेश मंत्री ने लिखा, “हमारे बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए उनके मार्गदर्शन और सकारात्मक भावनाओं को हम महत्व देते हैं। भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति प्रबोवो की भागीदारी हमारी घनिष्ठ मित्रता का एक उपयुक्त उत्सव होगा।”
श्री प्रबोवो सुबियांतो का कल राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया जाएगा और वह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रतिनिधि मंडल स्तर की बैठक में शामिल होंगे। 26 जनवरी को वह कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में परेड का अवलोकन करेंगे।