महंगाई ने बिगाड़ा लोगों का बजट, कुंभकर्णी नींद में सरकार: राहुल
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ज़रूरी वस्तुओं के दाम बेकाबू हो रहे हैं और सरकार सो रही है।
श्री गांधी ने सब्जी मंडी जाकर लोगों से बात की और कहा कि सरकार महंगाई को नियंत्रण नहीं कर पा रही है, जिससे आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है।
उन्होंने कहा, “लहसुन कभी 40 रुपए था, आज 400 रुपए पर है।” बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकर्ण की नींद सो रही सरकार।”