अंतर-एम्स रेफरल पोर्टल की शुरुआत, मरीजों का प्रतिक्षा समय होगा कम
नई दिल्ली, 08 अप्रैल । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित एक अभूतपूर्व पहल, अंतर-एम्स रेफरल पोर्टल की शुरुआत की। यह परियोजना एम्स नेटवर्क के भीतर तकनीकी समाधान पेश करके पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन और रोगी रेफरल प्रणाली में क्रांति लाने के लिए तैयार है। इस पहल के केंद्र में रोगी देखभाल को अनुकूलित करने और एम्स संस्थानों के बीच समन्वय को मजबूत करने की दृष्टि निहित है।
अंतर-एम्स रेफरल परियोजना में अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल किया गया है, जिसमें चेहरे की पहचान प्रणाली और स्वचालित वर्क फ़्लो शामिल है, ताकि निर्बाध, सुरक्षित और पारदर्शी रेफरल प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। यह पोर्टल प्रतीक्षा समय को कम करने, मैन्युअल त्रुटियों को कम करने और अधिक रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा अनुभव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होने वाला यह एम्स नई दिल्ली और एम्स बिलासपुर को जोड़ेगा, जो एम्स अस्पतालों के पूरे नेटवर्क में व्यापक कार्यान्वयन के लिए अवधारणा के प्रमाण के रूप में काम करेगा। रेफरल प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करके, अधिकृत चिकित्सा कर्मचारियों को स्लॉट बुकिंग, संस्थागत प्रोटोकॉल और संचार चैनलों की देखरेख करने की बेहतर क्षमता प्राप्त होगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि रोगियों को समय पर, उच्च-गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल मिले। इस पहल का उद्देश्य रोगियों को सुरक्षित प्रणालियों तक पहुंच प्रदान करना भी है।
इस प्रणाली को एम्स में विश्राम सदन के आवंटन के लिए मौजूदा ऑनलाइन पोर्टल के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि मरीजों को न केवल विश्व स्तरीय चिकित्सा देखभाल प्राप्त हो, बल्कि वे चाहें तो घर से दूर रहने के दौरान किफायती कीमत पर आरामदायक और सुविधाजनक प्रवास का आनंद भी उठा सके।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की 8वीं केंद्रीय संस्थान निकाय की बैठक में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर नड्डा द्वारा एम्स-नई दिल्ली और एम्स-बिलासपुर के बीच अंतर-रेफरल सुविधा का शुभारंभ भी किया गया। यह पहल हिमाचल प्रदेश के निवासियों के लिए निर्बाध विशेषज्ञ परामर्श और उन्नत उपचार की उपलब्धता, बेहतर रोगी-देखभाल सुनिश्चित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।