HindiNationalNews

महाराष्ट्र के नागरिकों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी : राहुल गांधी

मुंबई । कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार महाराष्ट्र के नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देगी। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई है। उनके नेतृत्व में बनी सरकार हमेशा गरीबों और मूल निवासियों के हक का संरक्षण करेगी।

राहुल गांधी ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धारावी का पुनर्विकास अनुचित है और यह केवल एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। धारावी के पुनर्विकास का काम किसी एक अरबपति को थमा दिया गया है। इसका जोरदार विरोध मध्य मुंबई में 600 एकड़ प्रमुख भूमि पर रहने वाले धारावी वासियों ने किया है। इसलिए महाविकास आघाड़ी सरकार आने पर धारावी के इच्छा के अनुसार धारावी का पुनर्विकास किया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में आने वाली आठ प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं को महाराष्ट्र से बाहर गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया है। इनमें फॉक्सकॉन और एयरबस जैसी कुल 7 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं, जिससे महाराष्ट्र के लोगों की 5 लाख नौकरियां छीन ली गई। राहुल गांधी ने दोहराया कि उनकी सरकार आने पर जातिगत गणना करवाई जाएगी। महिलाओं का संरक्षण किया जाएगा और राज्य में ढाई लाख रिक्त पद तत्काल भरे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *