IPL 2020 : भुवनेश्वर की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं : डेविड वार्नर
दुबई, 03 अक्टूबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें मुकाबले में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम को सात रन से हराकर एक रोमांचक जीत हासिल की हो, लेकिन इस मैच के दौरान हैदराबाद की टीम को एक करारा झटका भी लगा है।
चेन्नई की पारी के 19वें ओवर के दौरान हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए। चोट के कारण भुवनेश्वर अपना ओवर पूरा नहीं कर सके। उन्होंने पैर स्ट्रेच करने की कोशिश की, लेकिन फिर गेंदबाजी नहीं कर सके। वह रन अप के दौरान दो बार रूके और फिर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद खलील अहमद को ओवर की बची हुई गेंदें फेंकनी पड़ीं।
मैच के बाद उनकी चोट को लेकर कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उन्हें चोट की गंभीरता के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। वह मैदान पर थे और उन्हें फिजियो से इस बारे में जानकारी लेनी होगी।
मैच के बाद वार्नर ने कहा,”मुझे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। फिजियो से बात करनी होगी। इसके बाद ही हम इस बारे में जानकारी दे सकते हैं।” मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम पांच विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।
(हि.स.)