आईपीएल 2023: गुजरात के पेसर मोहम्मद शमी को सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर मिली ‘पर्पल कैप’
Insight Online News
नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस (जीटी) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए ‘पर्पल कैप’ हासिल की।
17 मैचों में शमी ने 18.64 की औसत और 8.03 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए। उनके पास टूर्नामेंट में 4/11 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े थे। 2013 में अपनी शुरुआत के बाद से शमी का यह सबसे सफल आईपीएल सीजन है।
पर्पल कैप हासिल करने के बाद शमी ने कहा, “(पावरप्ले गेंदबाजी पर) दर्शकों के लिए यह हमेशा सुखद होता है, लेकिन इसे अंजाम देना मुश्किल होता है। केवल दो क्षेत्ररक्षकों को बाहर जाने की अनुमति होती है, बहुत सारी जिम्मेदारी होती है, लेकिन टीम में मेरी भूमिका है। यदि आप लाल गेंद या सफेद गेंद से सही क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे तो आपको पुरस्कार मिलेगा।”
हालाँकि, फाइनल में शमी महंगे थे क्योंकि उन्होंने 9.70 की इकॉनमी रेट के साथ तीन ओवर में 29 रन दिए।
गुजरात के मोहित शर्मा 14 मैचों में 27 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। ये विकेट 13.37 के औसत, 8.17 की इकॉनमी रेट, 5/10 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल के साथ आए हैं। आखिरी बार 2015 में भारत के लिए खेलने और 2020 के बाद से अपना पहला आईपीएल खेलने के बाद, मोहित ने एक यादगार वापसी की पटकथा लिखी है।
गुजरात के एक अन्य गेंदबाज, अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं। 17 मैचों में, उन्होंने 20.44 के औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट से 4/30 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल के साथ 27 विकेट लिए हैं। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।
इनके अलावा पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस, 22 विकेट) और युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स, 21 विकेट) के लिए भी यह सीजन खास रहा। पीयूष आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने एमआई के साथ लीग के 2021 संस्करण में सिर्फ एक मैच खेला था। लेकिन इस बार, अनुभवी स्पिनर ने वापसी की और पेसर जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में मुंबई के प्रमुख गेंदबाज के रूप में उभरे। चहल ने 187 विकेट के साथ आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची मेंशीर्ष पर जाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
मैच की बात करें तो बारिश से बाधित इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा (54) और साई सुदर्शन (96) के बहेतरीन अर्धशतकों व शुभमन गिल (39) और कप्तान हार्दिक पांड्या (21) की तेज पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए।
इसके बाद सीएसके को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, जिसे सीएसके ने डेवोन कॉनवे (47), रुतुराज गायकवाड़ (26), शिवम दुबे (नाबाद 32), अजिंक्या रहाणे (27) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 15) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 15 ओवर में हासिल कर लिया।