HindiInternationalNewsPolitics

इजरायल को सोच समझकर जवाब देगा ईरान

तेहरान, 13 अगस्त : इजरायली सैन्यों की ओर से हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनीयेह की हत्या करने को लेकर ईरान कहा है कि सोच-समझकर जवाब दिया जायेगा।

ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के अभियान मीडिया सलाहकार अलीआसगर शफीयान ने सोमवार को ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ से कहा है, ” ईरान इस बार इजरायल को सोच-समझकर जबाव देगा।” उन्होंने कहा कि हनीयेह की हत्य़ा ‘एक खुफिया-आधारित मिशन था’।

उल्लेनीय है 31 जुलाई को ईरान के राष्ट्रपति के शपथ समारोह में तेहरान पहुंचे हनीयेह की उनके गेस्ट हाउस में रिमोट कंट्रोल विस्फोटक से कर दी गयी। हमास ने हनीयेह की मौत के लिए इजरायल और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *