इजरायल ने लेबनान, सीरिया सीमा चौकियों पर किया हमला
यरूशलम/दमिश्क 23 फरवरी : इजरायल ने सीरिया-लेबनान सीमा चौकियों पर हवाई हमले किए और हिजबुल्लाह पर हथियार तस्करी के लिए इन मार्गों का उपयोग करने का आरोप लगाया है।
इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि हिजबुल्लाह ने ‘अवैध रूप से हथियारों के स्थानांतरण’ के लिए क्रॉसिंग का उपयोग किया। इन्हें ‘इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन’ कहा गया,जो 27 नवंबर, 2024 से प्रभावी है।
आईडीएफ ने इजरायल ने हिजबुल्लाह को ‘आतंकवादी संगठन’ करार देकर उसकी सैन्य क्षमताओं को पुनर्निर्मित करने से रोकने का संकल्प लिया है।
ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इजरायली हमलों ने सीरिया के बीहड़ कलामौन क्षेत्र में ठिकानों को निशाना बनाया। निगरानी संस्था ने इन स्थलों को सीरिया से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के हथियारों के हस्तांतरण के लिए महत्वपूर्ण बताया। अब तक कोई हताहत या नुकसान की सूचना नहीं मिली, न ही कोई आधिकारिक बयान आया।