इस्राइल का दावा- हमास और पाकिस्तानी आतंकियों में सीधा संपर्क; कुछ नेता हाल में ही पीओके गए थे
नई दिल्ली। इस्राइल ने कश्मीर में सक्रिय आतंकियों और हमास के बीच सीधे संपर्क का आरोप लगाया है। भारत में इस्राइल के राजदूत रूवेन अजार ने एक इंटरव्यू में कहा, हमास के कुछ नेताओं के हाल में ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा की थी। इन्होंने पीओके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों और कुछ अन्य लोगों से मुलाकात की और जैश के आतंकियों के साथ एक रैली को भी संबोधित किया था। इस रैली के वीडियो वायरल हुए थे। जार ने कहा कि पहलगाम हमले और हमास की ओर से अक्तूबर, 2023 में किए गए हमले समानता साफ दिखती है।
इस बीच पहले अमेरिकी यहूदी समिति के मुख्य नीति और राजनीतिक मामलों के अधिकारी जेसन इसाकसन ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला एक क्रूर और भयानक घटना है। उन्होंने इसकी तुलना 7 अक्तूबर, 2023 को हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमले से की। जेसन इसाकसन ने कहा कि इस हमले ने भारत को अंदर तक हिला दिया है और इसमें 7 अक्तूबर, 2023 को हुए हमले की प्रतिध्वनि है, जिसमें हमास के आतंकवादियों ने दक्षिणी इस्राइल पर एक समन्वित हमले में 1,200 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था।
एएनआई से बात करते हुए जेसन इसाकसन ने कहा कि हमास की ओर से 7 अक्तूबर 2023 को किया गया नरसंहार क्रूर था और इसने बहुत गहरा जख्म छोड़ा है। जम्मू और कश्मीर में जो कुछ हुआ है, उसे देखकर मेरे दिमाग में वह हमला गूंजता है। यह छुट्टी मनाने वाले लोगों पर एक क्रूर और भयानक हमला था और उन्हें हिंदू बताकर निशाना बनाया गया था। एक आतंकवादी कृत्य, जिसने भारत को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। इसने दुनिया भर के लोगों को भी भयभीत कर दिया है। उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरा समर्थन है।