HindiInternationalNews

इजरायली सेना ने लेबनान में गोलीबारी की, एक महिला की मौत

बेरूत। इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के हौला गांव में लौट रहे निवासियों पर गोलीबारी की। गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि इस घटना के दौरान इजरायली सेना ने तीन नागरिकों का अपहरण भी किया।

इससे पहले, हौला के निवासी लेबनानी सेना की चौकी और इजरायली सैनिकों द्वारा लगाए गए बैरियर को पार करके अपने गांव लौट आए।

लेबनानी सेना कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा कि नागरिकों को दक्षिणी क्षेत्रों से बचना चाहिए, जहां सेना की तैनाती पूरी नहीं हुई है और तैनात सैन्य इकाइयों के निर्देशों का पालन करना चाहिए।

हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच युद्ध विराम समझौता 27 नवंबर 2024 से प्रभावी हो गया है, जिससे गाजा पट्टी में संघर्ष के कारण एक वर्ष से अधिक समय से चल रही झड़पें रुक गई हैं।

युद्ध विराम समझौते के अनुसार, इजरायली सेना को 60 दिनों के भीतर लेबनानी क्षेत्र से हट जाना होगा, जबकि लेबनानी सेना सीमा पर और दक्षिण में नियंत्रण संभालेगी, तथा यह सुनिश्चित करेगी कि लिटानी नदी के दक्षिण में हथियारों या सशस्त्र समूहों की उपस्थिति न हो।

27 जनवरी को लेबनान की तत्कालीन कार्यवाहक सरकार ने इजरायली सेना की पूर्ण वापसी न होने के कारण 60-दिवसीय युद्ध विराम की समाप्ति के बाद युद्ध विराम समझौते को 18 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की थी। युद्ध विराम के बावजूद, इजरायली सेना ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए लेबनान में हमले जारी रखे हैं।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *