सड़क सुरक्षा के लिए युवा पीढ़ी का संवेदनशील होना जरूरी : गडकरी
नयी दिल्ली, 06 जनवरी : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा के छोटे और बुनियादी नियमों के पालन को जरूरी बताते हुए कहा है कि इसके हम ना सिर्फ अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हैं बल्कि कई अन्य लोगों की जान भी बचा सकते हैं।
श्री गडकरी ने मुंबई में ‘सड़क सुरक्षा अभियान 2025’ पर आज आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए सोमवार को कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और इसके लिए इस तरह कि पहल ज़रूरी है। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं को ज्यादा संवेदनशील होने पर जोर दिया और कहा कि हर युवा को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का शक्ति से और अनुशासित होकर पालन करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने सभी उपस्थित लोगों के साथ मिलकर हर सवारी को सुरक्षित और हर कदम को अधिक जिम्मेदार बनाने का संकल्प लिया और कहा कि इस तरह के प्रयास से सड़क सुरक्षा की संस्कृति विकसित होंगी और ह सड़क सुरक्षा हरेक की प्रकृति बन जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुख की बात है साल 2024 में 18 साल से कम उम्र के 10000 से ज्यादा ऐसे बच्चे हैं जिनकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई। उनका कहना था कि एक लाख 20 हजार लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए जिनमे करीब 66.4 प्रतिशत लोगों की उम्र 18 से 45 के बीच है।
उन्होंने कहा,“दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि रोड एक्सीडेंट की संख्या कम नहीं हुई बल्कि बढ़ गई है। बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के बच्चे अगर सड़क सुरक्षा से जुडी मेरी बात ठीक तरह से समझेंगे तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से भविष्य में हादसे कम होंगे।”