‘मुंबई इंडियंस के घरेलू हालात से निपटना आसान नहीं’: केकेआर कोच चंद्रकांत पंडित
मुंबई, 30 मार्च (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर आत्मविश्वास जताया। केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया था, जबकि मुंबई इंडियंस अब तक दोनों शुरुआती मैच हारकर लय में लौटने की कोशिश कर रही है।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण पर बात करते हुए पंडित ने स्वीकार किया कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी मुंबई के लिए बड़ा झटका है, लेकिन उन्होंने अन्य गेंदबाजों को हल्के में नहीं ले सकते। उन्होंने कहा, “बुमराह मुंबई के लिए अहम हैं, लेकिन उनके अन्य गेंदबाज भी काबिल हैं।”
चंद्रकांत पंडित का मानना है कि उनकी टीम मुंबई की खराब शुरुआत का फायदा उठा सकती है, लेकिन घरेलू परिस्थितियों से सावधान रहना जरूरी होगा। उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया। मुंबई इंडियंस अभी तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जिससे उन पर दबाव बनाया जा सकता है। लेकिन वानखेड़े में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, और हम हालात के अनुरूप खुद को ढालने की तैयारी कर रहे हैं।”
उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की भी सराहना की और कहा, “रहाणे न सिर्फ केकेआर बल्कि मुंबई और भारतीय टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं। उनका संयम और नेतृत्व टीम के लिए बहुत अहम है।” साथ ही उन्होंने क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी की भी प्रशंसा की। कहा- “पावरप्ले में उनका आक्रामक खेल टीम को शानदार शुरुआत देता है, और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”
कोच पंडित ने यह भी स्पष्ट किया कि स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन अब पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।