HindiNationalNewsPolitics

हर धर्म के लोगों की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बहराइच जिले में सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता जताते हुये सरकार को निष्पक्ष रहकर हर धर्म के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी है।

सुश्री मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया “ यूपी के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिन्ताजनक। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए ताकि सम्बंधित मामला गंभीर न होकर यहां शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।”

उन्होने कहा “ त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी। यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे। ”

गौरतलब है कि पिछले रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच के देहात क्षेत्र में भड़की हिंसा के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के ग्राउंड जीरो पर उतरने के बाद हालात को पूरी तरह काबू कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *