चिनाब नदी पर जैसवाल पुल का निर्माण पूरा: गडकरी
नयी दिल्ली, 08 जून : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के उधमपुर-रामबन खंड पर चिनाब नदी पर 2-लेन के जैसवाल पुल का निर्माण पूरा हो गया है।
श्री गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अत्यधिक सावधानी के साथ डिजाइन किया गया यह पुल 118 मीटर तक फैला है। पुल का निर्माण 20 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने से चंदरकोट से रामबन खंड पर भीड़ भाड़ को कम किया जा सकेगा और वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी। उनका कहना था कि इस पुल के निर्माण से जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ‘श्रीअमरनाथ यात्रा’ के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों को निर्बाध आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।
श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में उनका मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में विशिष्ट राजमार्ग अवसंरचना प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे क्षेत्र का तेजी से आर्थिक विकास होगा और जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों का आकर्षण और बढ़ेगा।
अभिनव, यामिनी
वार्ता