Jammu and Kashmir Encounter: मुठभेड़ के तीसरे दिन मारा गया जैश कमांडर, मुठभेड़ जारी
शोपियां, 15 मार्च । शोपियां जिले के रावलपोरा क्षेत्र में मुठभेड़ के तीसरे दिनआखिरकार सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के कमांडर सज्जाद अफगानी को मार गिराया। शनिवार रात से जारी इस मुठभेड़़ में सोमवार के मारा जाने वाला यह दूसरा आतंकवादी है।
सज्जाद अफगानी एक स्थानीय आतंकी है। रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी जहांगीर अहमद वानी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान वानी निवासी रक्ख नारापोरा शोपियां को मार गिराया था।
लश्कर आतंकवादी के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी के शव के साथ ही तलाशी के दौरान अमेरिका निर्मित एम-4 राइफल, उसकी तीन मैगजीन, 36 राउंड गोलियां और करीब 9600 नकदी भी बरामद की थी। क्षेत्र में मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसी बीच प्रशासन ने मुठभेड़ को देखते हुए एहतियात के तौर पर शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
पुलिस के प्रवक्ता ने ट्विटर पर सोमवार को शोपिया मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान की पुष्टि की और कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है।
(हि.स.)