HindiNationalNews

जम्मू-कश्मीर : कठुआ के जंगलों में आतंकवादियों की तलाश में अभियान तीसरे दिन भी जारी

जम्मू । जम्मू संभाग के कठुआ जिले के जंगलों में सीमापार से घुसपैठ कर कर पहुंचे आतंकवादियों की तलाश में शुरू किया गया अभियान आज तीसरे दिन भी जारी है। इस अभियान में सेना का एक हेलीकॉप्टर, हथियारों से लैस कमांडो, खोजी कुत्ते, ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहन सहित सेना की संयुक्त टुकड़ियां शामिल हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है।

पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के नेतृत्व में यह अभियान रविवार शाम हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों और जंगल में छुपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था। आज सुबह सुरक्षाबल घेरे गए इलाके में अंदर की ओर बढ़े तो गोलियों की आवाज सुनाई दी।

अधिकारियों ने कहा कि यह कुछ संदिग्ध हलचल को नोटिस करने के बाद सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी थी।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर सान्याल गांव के जंगल में ढोक (घेरे के लिए एक स्थानीय शब्द) के अंदर रविवार को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया था।

माना जा रहा है कि आतंकवादी शनिवार को खड्ड के रास्ते या नई बनाई गई सुरंग के जरिए घुसपैठ कर यहां पहुंचे। अभियान के दौरान सोमवार को एम4 कार्बाइन की चार भरी हुई मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने के कई पैकेट और अलग-अलग पॉलीथीन बैग मिले थे। जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी के साथ कठुआ में डेरा डाले हुए हैं।

वह जंगल के अंदर एके असॉल्ट राइफल के साथ जमीनी स्तर पर ऑपरेशन का निर्देशन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कम से कम पांच आतंकवादियों के दो समूहों ने शनिवार को घुसपैठ की। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों ने बाहरी घेरे में सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के लिए सामुदायिक रसोईघर का आयोजन किया।

अधिकारियों के अनुसार जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने वाली कुछ ग्रामीण महिलाओं ने लगभग पांच आतंकवादियों को जंगल में देखा है। एक सात वर्षीय लड़की मामूली रूप से तब घायल हो गई जब एक गोली उसके हाथ के पास से गुजरी। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *