जम्मू-कश्मीर : कुपवाडा में सुरक्षा बलों ने दो घुसपैठियों को किया ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और दो घुसपैठियों को मार गिराया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि सेना, पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक संयुक्त टीम ने माछिल सेक्टर में घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है।
पुलिस ने ट्वीट में एडीजीपी कश्मीर का हवाला देते हुए कहा, “सेना, कुपवाड़ा पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन में माछिल सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। दोनों आंतकवादियों के शव के पास हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। अभियान अभी भी जारी है।” उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।