ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा, 20 जनवरी । जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी वन सीमा पर ढिबरा का अवैध रूप से खनन करते एक जेसीबी वाहन को जब्त किया है।
जेसीबी वाहन डोमचांच के नावाडीह निवासी धीरज दास और मुकेश कुमार का बताया गया है। महकुंडी वन सीमा पर ढिबरा का खनन अनिल दास नावाडीह निवासी के जरिये कराए जाने की बात सामने आई है।
वन विभाग कोडरमा से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार मामले में जेसीबी वाहन को जब्त कर, वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अंधेरे का लाभ देखते हुए चालक फरार हो गया। इस मौके पर प्रभारी वनपाल ललन किशोर, वनरक्षी अभिमन्यु कुमार, इस्लाम अंसारी, रविकांत यादव, अनिल कुमार साव, राजेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार दास समेत अन्य वनरक्षी मौजूद थे।