Jhakrhand News Update : रामेश्वर उरांव तीन दिवसीय दौरे पर सिमडेगा में
रांची, 03 जुलाई : झारखंड के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं सिमडेगा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर सिमडेगा में रहेंगे। डॉ उरांव सिमडेगा जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ आज बैठक करेंगे एवं कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।सिमडेगा प्रस्थान करने से पहले आज यहां पत्रकारों से बातचीत में डॉ उरांव ने कहा कि तीन दिन के सिमडेगा प्रवास के दौरान जहां कोरोना संक्रमण प्रभावित लोगों को सरकार की तरफ से किस प्रकार की सहायता दी गई एवं आगे उनके लिए क्या सहायता दी जा सकती है, विशेषकर रोजगार,प्रवासी मजदूरों के वापस घर लौटने के उपरान्त उनकी समस्याओं को लेकर एवं टीकाकरण के संदर्भ में समीक्षा की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि 4 जुलाई को सिमडेगा जिला कांग्रेस कमिटी कार्यकारिणी के साथ डा उराँव बैठक करेंगे जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक शामिल होंगे।पार्टी द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी एवं आउटरीच कार्यक्रम की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। डॉ उराँव आउटरीच सर्वे अभियान में किसी पंचायत एवं किसी एक गांव में आउटरीच कार्यक्रम की सर्वे अभियान में शामिल होंगे एवं संकलित किए जा रहे डेटाबेस की आॅन स्पॉट समीक्षा करेंगे। वह 5 जुलाई को वापस राँची लौटेंगे।
-एजेंसी