Jhakrhand Update : हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार व अपराधियों को दिया बढ़ावा : बाबूलाल मरांडी
Insight Online News
सिमडेगा : जिले के दौरे पर आए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने आज सिमडेगा परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए वर्तमान गठबंधन राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार के राज में भ्रष्टाचार और अपराधियों का बोलबाला हो गया है।विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने कहा कि गठबंधन की सरकार जब से झारखंड में आई है तब से झारखंड का विकास थम गया है।
हेमंत सोरेंग के मुख्यमंत्री बनते ही राज्य में अपराधियों का बोलबाला हो गया है। खुलेआम लोग बहु बेटियों इज्जत लुट रहे हैं। हत्याएँ बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पंहुच गया है। उन्होंने कहा कि आज थानों और प्रखंड कार्यालयों में बिना पैसे के लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। बालु के मुद्दे पर भी उन्होंने हेमंत सरकार को घेरने हुए कहा कि जब सरकार बालु घाट निलाम करने में अक्षम है तो सभी बालु घाटों को फ्री कर दे जिससे विकास के कार्य बाधित न हो।
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य का खजाना खाली होने का रोना रो रही है। जबकि हकीकत इससे परे है। उन्होंने कहा कि वे पता करवाए है तो बात सामने आई कि विभागों में काफी पैसा पड़ा है। लेकिन सरकार उसे छुपा कर खजाना खाली होने की राजनीति कर रही है। किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन अब किसानों का न होकर नेताओं का राजनीति रह गया है। उक्त मौके पर पूर्व विधायक विमला प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बडाईक सहित कई भाजपाई मौजूद थे।