HindiJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : वाहन चेकिंग में यात्री बस से 20 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

गुमला, 10 अप्रैल । जिले के बसिया प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक में सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बसिया पुलिस ने एक यात्री बस से बैग में भरे लगभग बीस किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया ।

जानकारी के अनुसार बसिया पुलिस कीे ओर से थाना चौक पर सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जांच के दौरान सिमडेगा से रांची की ओर से जा रहे एक यात्री बस में लदे सामानों की जब जांच की गई तो जांच के क्रम में एक संदिग्ध बैग हाथ लगा । बताया जाता है कि यात्रियों से जब इस बैग के बारे में पूछताछ की गई तो किसी ने भी उस बैग को अपना नहीं बताया। इस स्थिति में पुलिस को शक हुआ तो बैग खोलकर सामान की जांच की गई। जांच के क्रम में कुछ कपड़ों के अंदर छिपा कर रखे गए गांजा का एक पैकेट नजर आया ।

बसिया थाना के थानाप्रभारी छोटु उरांव के नेतृव में पुलिसदल ने बैग में रखे सामानों के आधार पर दो लोगों की पहचान करते हुए दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ करने में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *