Jharkhand : पीएलएफआइ का एक उग्रवादी गिरफ्तार
रांची, 22 अगस्त । मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने एक पीएलएफआइ उग्रवादी गौतम यादव उर्फ गोल्डन यादव को गिरफ्तार किया है। वह मैक्लुस्कीगंज के बहेराटाड़ रामनगर का रहने वाला था। इसके पास से एक पल्सर बाइक और तीन हजार रुपये बरामद किये गये है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 21 अगस्त को मोबाइल दुकानदार के संचालक अजय केशरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि एक पल्सर बाइक से दो अपराधी दुकानदार पहुंचे और जान मारने की धमकी देते हुए धक्का मुक्की की। इसके बाद दुकान के गल्ले से तीन हजार रुपये निकाल लिये। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में गौतम यादव को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गौतम यादव पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है। यह पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका है। मामले में फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार